भरे कस्बे में परिवार को बनाया बंधक, एक किलो सोना और लाखो का चांदी लूट ले गए बदमाश

उत्तर प्रदेश में बाबा के बुलडोजर का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। यहां डकैती जैसे कारनामों को नडर होकर अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि हाईटेक पुलिस का चाबुक का असर केवल आम लोगों तक ही सीमित है, क्यों कि जालौन में बेखौफ बदमाशों ने असलहों के दम पर सर्राफा व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए का सोना चांदी लूट लिया।

बदमाशों ने गैस कटर से दरवाजा काटकर 100 किलो चांदी और एक किलो सोना लेकर मौके से लूट कर फरार हो गए। डकैती की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सूचना मिलने के बाद जालौन के पुलिस अधीक्षक, कुठौंद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

आपको बता दें कि जालौन जिले के मदारीपुर इलाके में कपिल सोनी रहते हैं। कपिल सोनी जिस मकान में रहते हैं, उसी के नीचे उनकी ज्वेलरी की दुकान भी है।

बदमाशों ने देर रात पहले गैस कटर से उनके दुकान के दरवाजे को काटा फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को पीछे की तरफ मोड़ दिया और घर में घुस गए। घर में हलचल सुनकर कपिल की मां किरन और छोटा भाई सागर जाग गए। बदमाशों ने इन दोनों को कमरे में परिवार समेत बंधक बना कर बंद कर डकैती को अंजाम दिया।

कपिल सोनी ने पुलिस को बताया कि उनके मकान के ऊपर वाले कमरे में सागर और उसकी पत्नी स्वाती और 2 वर्षीय भतीजा वेद सो रहे थे। बदमाशों ने दरवाजा बंद कर करीब 2 घंटों तक बेफिक्र होकर लूटपाट की और भाग गए। सागर ने किसी तरह दरवाजा खोलकर पुलिस को जानकारी दी।

शादी समारोह में शिरकत करके रात 11 बजे घर लौटे थे। उसके बाद वह पत्नी के साथ ऊरई के लिए निकल गए। घर में पिता कृष्ण मुरारी, मां किरण और भाई पत्नी और बच्चे के साथ थे।

एसपी रवि कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि लूट की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्ता कर लिया जाएगा।

LIVE TV