केरल बाढ़ : यूरोपीय संघ ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को दिए 16 करोड़ की आर्थिक सहायता

नई दिल्ली यूरोपीय संघ (ईयू) ने बाढ़ग्रस्त केरल में तुरंत सहायता मुहैया कराने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी (आईआरसीएस) को प्रारंभिक 190,000 यूरो दान किए हैं। ईयू ने एक बयान में कहा, “केरल के विशाल हिस्सों में आई विनाशकारी मानसूनी बाढ़ को देखते हुए ईयू ने तुरंत राहत सहायता के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को समर्थन देने के लिए मानवीय सहायता के रूप में प्रारंभिक 190,000 यूरो का योगदान दिया है।”

केरल बाढ़

बयान में कहा गया, “इस सहायता से गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों में करीब 25 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा।”

यह भी पढ़ें:- केरल के सैलाब में है सरकार का हाथ? कांग्रेस पार्टी ने कर दी जांच की मांग

यूरोपीय संघ ने कहा कि उसका दिया धन तिरपाल व रसोई सेट सहित आवश्यक आश्रय और घरेलू सामानों के वितरण के माध्यम से सहायता को सुनिश्चित करेगा।

बयान में कहा गया, “बाढ़ के बाद डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों का प्रकोप सामान्य है, जिसे देखते हुए मच्छरदानी भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, जबकि बीमारी की रोकथाम और स्वच्छता गतिविधियों भी की जा रही हैं।”

यह भी पढ़ें:- केरल में आयी तबाही के पीछे भारत इसलिये नहीं ले रहा विदेशी मदद…

बयान में कहा गया है, “सबसे अधिक प्रभावित आबादी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।”

यह फंडिंग अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस फेडरेशन और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) की आपदा राहत आपातकालीन निधि (डीआरईएफ) में ईयू के समग्र योगदान का हिस्सा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV