किसान की एक्सपायरी दवाओं से हुई मौत परिजनों ने अस्पताल पर लगाए लापरवाही के आरोप

परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक्सपायरी दवा दी थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार और किसानों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि 2 ट्रैक्टरों में लोग भरकर यहां आए थे।

घटना फतेहपुर खागा पास प्रतापगढ़ जिला अस्पताल का है। इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई, परिजनों का आरोप है कि इलाज के समय डॉक्टरों ने एक्सपायरी दवा खिला दी। किसान की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल के पास लोगों की काफी भीड़ लग गई। लोगों ने कई घंटों हंगामा किया। दूसरी तरफ कुछ किसान खागा कोतवाली जाकर काफी हंगामा किया और आरोपी डॉक्टरों को पड़ने की मांग की। नक्सारा गांव के निवासी ज्ञान सिंह को गुरुवार को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने ज्ञान सिंह को स्वरुपनी नेहरु अस्पताल में  रेफर कर दिया। इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि एक्सपायरी दवा दी गई थी, जिसके वजह से उनकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही कई किसान खागा कोतवाली पहुंचे।वहां पहुंचकर काफी घंटों तक हंगामा किया। परिजनों ने बताया कि अस्पताल गैर पंजीकृत है संचालक डॉ. सुरेश सिंह है जो प्रतापगढ़ जिले अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक है। वहीं, दूसरी तरफ डॉ. सुरेश ने बताया कि वह कभी-कभी वहां जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में गलती कहा हुई अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

LIVE TV