मनमोहक खुशबू से प्रसन्न होंगे रूठे ग्रह, जीवन की हारी बाजी जीतेंगे आप

धर्म के साथ हमारे जीवन में भी ग्रहों का खास महत्व होता है. ग्रह भविष्य के साथ हमारे जीवन की कई महत्वपूर्ण बातों का निर्धारण करते हैं. लेकिन कभी-कभी ग्रहों की चाल बदलने से भूचाल भी आ सकता है. ग्रहों को प्रसन्न करने के लिए लोग ना जाने कितने उपाय करते हैं. लेकिन ये उपाय किसी की भी किस्मत बदल सकता है.

हर धर्म की पूजा पद्धति में खुशबूदार फूलों, इत्र और महकती अगरबत्ती या धूप बत्ती प्रमुख रूप से शामिल होती है, जो वातावरण को अपनी मनमोहक खुशबू से भरकर उसे पवित्र और शुद्ध करती है. ग्रहों को उनकी पसंद की धूपबत्ती लगाने से कुंडली में मौजूद  बुरे प्रभाव भी दूर किए जा सकते है.

यह भी पढ़ेंः 

सूर्य आत्मा का कारक ग्रह है. अगर जन्म कुंडली में सूर्य खराब है तो कई तरह के रोग हो जाते हैं. सूर्य को प्रसन्न करने के लिए केसर की खुशबू वाली अगरबत्ती या धूप बत्ती प्रतिदिन घर के पूर्वी भाग में लगाएं. केसर की महक से सूर्य देव प्रसन्न होंगे.

चंद्रमा

चंद्रमा मन का कारक है. चंद्र खराब होने पर मानसिक अस्थिरता, मन में उदासीनता रहती है. चंद्र खराब होने से मस्तिष्क संबंधी रोग भी हो जाते हैं. चंद्र को प्रसन्न करने के लिए चमेली के फूलों की खुशबू वाली धूपबत्ती प्रतिदिन लगाना चाहिए.

मंगल

मंगल ग्रह खराब है तो व्यक्ति का जीना मुश्किल हो जाता है. वह आर्थिक रूप से भी हमेशा परेशान रहता है. मंगल को प्रसन्न करने के लिए गुलाब की अगरबत्ती या धूपबत्ती लगाएं.

बुध

जन्म कुंडली में यदि बुध ग्रह पीड़ा दे रहा हो तो  केवड़ा की खुशबू वाली धूपबत्ती प्रतिदिन सुबह और शाम के समय लगाएं.

गुरु

करियर में सफलता और धन संचय के लिए प्रतिदिन घर के पूजा स्थान में चंदन की खुशबू वाली धूपबत्ती लगाएं. इससे आत्मिक शांति प्राप्त होगी.

शुक्र

भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए मोगरा, चमेली और गुलाब की अगरबत्ती लगाकर शुक्र ग्रह को प्रसन्न किया जा सकता है. शुक्र दांपत्य जीवन में मधुरता लाता है.

शनि

शनि ग्रह को प्रसन्न करना आसान नहीं है. लेकिन घर में लोबान की अगरबत्ती या धूप बत्ती नियमित रूप से लगाने से अच्छा फल मिलता है.

राहु-केतु

राहु-केतु छाया ग्रह हैं लेकिन जब ये खराब हो तो व्यक्ति सुख-चैन खो जाता है.  राहु-केतु को प्रसन्न करने के लिए गुग्गुल और लोबान की धूपबत्ती लगाएं.

LIVE TV