ताज का दीदार हुआ महंगा, जाने किसे कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत

रिपोर्ट- बृज भूषण

आगरा। ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य स्मारकों का दीदार अब महंगा हो गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने स्मारकों की टिकट रेट रिवाइज किए है। इसके लिए संस्कृति मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसे 8 अगस्त से लागू कर दिया गया है। ताजमहल समेत देश के छह वर्ल्ड हेरिटेज और 11 बी श्रेणी के स्मारकों के प्रवेश टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है। साथ ही कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए एएसआई ने सैलानियों को टिकट खरीद पर छूट भी दी है।

taj mahal

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों में भारतीयों के लिए प्रवेश टिकट पर 10 रुपये और विदेशी सैलानियों के प्रवेश टिकट पर 100 रुपये बढ़ा दिया है। अब ताज महल, आगरा किला व फतेहपुर सीकरी (world heritage monument) करने के लिए भारतीय : 40 रुपये से बढ़कर 45 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से)40 से बढ़कर 50 रुपये नकद), वहीं सार्क देशों के पर्यटकों के लिए : 530 रुपये से बढ़कर 535 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से),  530 से बढ़कर 540 रु  नकद)  वहीं अन्य देशों के पर्यटकों (विदेशी) के लिए : एक हजार से बढ़कर 1050 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से)एक हजार से 1100 रुपये (नकद)  किया गया है।

वहीं सिकंदरा (अकबर टॉम्ब) व एत्मादउद्दौला स्मारक (Protected monument) देखने के लिए भारतीय पर्यटक : 20 से बढ़कर 25 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से)20 से 30 रुपये (नकद), और विदेशी पर्यटक :  210 से बढ़कर 260 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से)210 से बढ़कर 310 रुपये (नकद)देने होंगे।

यह भी पढ़े: बस्ती में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज गिरा, 4 मजदूर घायल

आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा पर्यटक जिन स्मारकों में जाते हैं, उन सभी का प्रवेश टिकट बढ़ाया गया है। वर्ल्ड हेरिटेज श्रेणी के छह और बी श्रेणी के 11 स्मारकों का दीदार बुधवार सुबह से महंगा कर दिया गया है, इनमें आगरा में तीन वर्ल्ड हेरिटेज स्मारक हैं, जबकि बी श्रेणी के पांच स्मारक आगरा के हैं। एएसआई ने गत 22 दिसंबर 2017 को 45 दिनों के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें आपत्तियों को सुनने के  आठ महीने के बाद प्रवेश टिकट दर बढ़ाई गई हैं।

LIVE TV