पेंशन बहाली को लेकर विधानसभा का घेराव, सीएम योगी को मिला तगड़ा अल्टीमेटम! जल्द लेना होगा फैसला

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राजधानी लखनऊ में सोमवार को शिक्षक, इंजीनियर, अधिकारी व कर्मचारी महारैली कर विधानसभा का घेराव किया।

लखनऊ विधानसभा

हजारों की संख्या में पहुचें राज्य कर्मचारियों ने विधानसभा रोड जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

इस महारैली में करीब 5 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। पेंशन बहाली मंच के बैनर तले लखनऊ के ईको गार्डन में भी ज़ोरदार प्रदर्शन चल रहा है।

दो लाख वर्गफीट का पंडाल बनाया गया है, जिसमें 75 हजार कुर्सियों के साथ ही लाउडस्पीकर और एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है।

पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम की राशि शेयर मार्केट में लगाई जाती है। इसमें न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं होने से शिक्षकों और कर्मचारियों का भविष्य अन्धकारमय है। अगर पुरानी पेंशन बहाली नहीं की गई तो प्रदेश की मौजूदा सरकार को परिणाम भुगतना होगा।

यह भी पढ़ें:- विश्वविद्यालय के अंग्रेजी व्यवहार से लड़ने के लिए दलित छात्र ने अपनाया बापू का Concept

डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंघ के महासचिव जी.एन. सिंह ने महा रैली में पांच लाख कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों और इंजीनियरों के शामिल होने का दावा किया है।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे कर्मचारियों के प्रदर्शन की वजह रोड जाम हो गई जिसके कारण राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:- जिंदा मरीज को डॉक्टर ने घोषित किया मुर्दा, पोस्टमार्टम से पहले खुला राज

साथ ही कहा कि अगर सरकार ने मांग नहीं मानी, तो इस सरकार को सत्ता में रहने नहीं दें। और आगामी 25,26 और 27 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार करेंगे। फिर भी अगर सरकार के कान पर जूं न रेंगी, तो ये हड़ताल अनिश्चितकाल चलती रहेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV