
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरौरा गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। 22 वर्षीय युवक सज्जा ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने के सदमे में पानी की ऊंची टंकी पर चढ़कर आत्महत्या कर ली।
अपनी मां और ग्रामीणों के सामने उसने छलांग लगा दी, और जमीन पर गिरते ही लहूलुहान हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रेम प्रसंग से जुड़े इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
घटना मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे की है। सज्जा अचानक गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसे देखकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही सज्जा की मां और परिजन दौड़े-दौड़े पहुंचे। मां ने रोते-बिलखते बेटे से नीचे उतरने की विनती की, लेकिन सज्जा ने किसी की नहीं सुनी। वह टंकी पर ही चुपचाप बैठा रहा। देखते-देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। कुछ साहसी युवक टंकी पर चढ़ने की कोशिश करने लगे ताकि सज्जा को बचा सकें, लेकिन सज्जा ने उन्हें ऊपर आने पर आत्महत्या करने की धमकी दे दी। डर के मारे सभी नीचे उतर आए। यह नजारा देखकर सज्जा की मां बेहोश होकर गिर पड़ीं।
टंकी पर चढ़ने के लगभग 15 मिनट बाद, जब सभी प्रयास नाकाम हो गए, सज्जा ने सबके सामने नीचे छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही वह बुरी तरह चोटिल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।
प्रथम दृष्टया पुलिस को लग रहा है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पड़ोसियों के अनुसार, सज्जा का अपनी ही बिरादरी की एक युवती से पुराना प्रेम संबंध था। हाल ही में उस युवती की शादी किसी और से हो गई थी, जिससे सज्जा बेहद आहत था। निराश होकर उसने यह कदम उठा लिया। सज्जा अपने परिवार में छह भाइयों में पांचवें नंबर का था और मेहनत-मजदूरी करके घर का खर्च चलाने में सहयोग करता था।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है, और प्रेम प्रसंग की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में सन्नाटा पसर गया है, और ग्रामीणों ने युवाओं को प्रेम संबंधों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।