जिंदा मरीज को डॉक्टर ने घोषित किया मुर्दा, पोस्टमार्टम से पहले खुला राज

रिपोर्ट- राहुल कटियार

कानपुर के एक डॉक्टर ने जिंदा मरीज को मुर्दा घोषित कर दिया। जी हां सुनने में ये थोड़ा अजीब है लेकिन है सच। ये कारनामा कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बने रमा शिव हॉस्पिटल के डॉक्टर ए. के. सिंह ने किया है।

aropi

दरअसल फतेहपुर में एक दुर्घटना में घायल हुए 55 वर्षीय फूल सिंह यादव को परिजन कल इलाज के लिए रमा शिव हॉस्पिटल लेकर आये थे। यहां मरीज जिंदा रहा, लेकिन डॉ मृत बताते रहे। उसका डेथ सार्टिफिकेट भी बनाया और पोस्टमार्टम कराने के लिए स्वरूप नगर पुलिस को सूचना भी दी।

इसी बीच जिंदा मरीज के भतीजे ने शक जताया और पुलिस को सूचना दी, तो जांच में मरीज जिंदा निकला।

यह भी पढ़े: योगी के मंत्री का तंज, जाति के आधार पर मिलता है हमारी सरकार में मुआवजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने हैलेट के आईसीयू में मरीज को भर्ती कराया। जिसके बाद पीड़ित भतीजे ने हॉस्पिटल के डॉ के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी। फिलहाल पुलिस अभी डॉक्टर से पूछताछ में जुटी है।

LIVE TV