पहरेदार प‍िया की अभिनेत्री ने कहा, मेरा ध्यान केवल अभिनय पर

मुंबई| अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि उनका ध्यान फिलहाल केवल अभिनय पर है। तेजस्वी ने एक बयान में कहा, “जो लोग आपकी प्रशंसा करते हैं, वही लोग आपको नीचे गिराते हैं।

इसलिए मैं टिप्पणियों (अच्छी या बुरी) को दिल पर नहीं लेती हूं और इसी वजह से मैं किसी भी सोशल मीडिया मंच पर बहुत सक्रिय नहीं हूं। मैंने कभी ट्विटर पर अपना खाता नहीं बनाया। मैं नकारात्मकता से दूर रहने की कोशिश करती हूं।”

ये भी पढ़ें:-अगर रावण के इन गुणों को अपने जीवन में उतार लिया तो, आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता

 

उन्होंने कहा, “मेरा एकमात्र ध्यान अभिनय पर है। बतौर अभिनेता या अभिनेत्री हर किसी को खुद पर विश्वास करने और लोगों की बातों से प्रभावित होने की जरूरत नहीं है।”

Tejaswi-Prakash-Wayangankar-Family-Photos-Husband-Age-Biography-Pics

तेजस्वी जल्द ही 22 अक्टूबर से स्टार प्लस पर शुरू हो रहे शो ‘कर्णसंगिनी’ में राजकुमारी उरुवी के किरदार में नजर आएंगी।

LIVE TV