‘काल भैरव रहस्य 2’ के लिए इस अभिनेता ने पानी के अंदर की शूटिंग

मुंबई| छोटे पर्दे के अभिनेता सिद्धांत कर्णिक ने धारावाहिक ‘काल भैरव रहस्य 2’ के एक दृश्य के लिए पानी में शूटिंग की और इसे उन्होंने एक नया अनुभव बताया।

अभिनेता सिद्धात ने कहा, “मुझे पानी पसंद है और मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार पानी में शूटिंग की और संवाद भी बोले। यह मेरे लिए बेहतरीन और दिलचस्प अनुभव रहा।”

 

सिद्धांत स्टार भारत के एक शो में यशवर्धन की भूमिका निभा रहे हैं जो मध्यप्रदेश के एक गांव में स्थित परिवार के एक अनसुलझे रहस्य का खुलासा करते हैं।

कैंसर से जूझ रही सोनाली पहुची प्रियंका की पार्टी में, शेयर की फोटो

‘काल भैरव रहस्य’ का पहला सीजन सफल होने के बाद इसका दूसरा सीजन पेश किया जा रहा है।

बता दें कि टीवी एक्टर सिद्धांत कार्निक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2004 में टीवी शो रीमिक्स से की थी. इसके बाद वह ‘किस्मत’ (2011) में नजर आए।

टीवी शो ‘माही वे’ (2010) में उन्हें काफी पसंद किया गया था. हाल ही में वह टीवी शो ‘एक था राजा एक थी रानी’ (2015-2016) में नजर आए थे।

इस शो में दृष्टि धामी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। उनकी पर्सनैलिटी इतनी बेहतरीन है कि रिच और रॉयल टाइप का लुक उन पर बहुत सूट करता है।

LIVE TV