
रिपोर्ट- सतीश कश्यप
बाराबंकी। प्रदेश सरकार महिलाओं और मासूम बच्चियों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। 1090 महिला हेल्प लाईन जैसी योजनाओं के जरिए पुलिस प्रशासन नारी सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व का सफल निर्वहन भी करता रहता है लेकिन फिर भी समाज मे ऐसे भूखे भेड़िए आज भी जिंदा हैं जिन्हें अपनी हवश के आगे कोई रिश्ता , उम्र जाति और बचपन नज़र नहीं आता वे सिर्फ अपनी हवश पूरी करने के लिए छोटी छोटी मासूम बच्चियो के साथ दरिंदगी करने तक से बाज़ नही आते हैं।
इंसानियत को शर्मसार करने वाला ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के बाराबंकी जिले में जहां देवा कोतवाली इलाके के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली मात्र 4 साल की बच्ची जो दिव्यांग भी थी उसके साथ उसी गांव में रहने वाले लगभग 40 वर्ष के अधेड़ गणेश ने वहशियाना तरीके से रेप कर दिया। रेप का आरोपी गणेश मासूम बच्ची के पिता का दोस्त ही था और उसके घर आता जाता भी था और इसी नज़दीकी का फायदा उठाकर वह उस समय घर आया जिस समय बच्चों का पिता घर पर नही था घर पर मासूम की एक बहन ही मौजूद थी।
यह भी पढ़े: फीफा विश्व कप में उलटफेर, क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया
हवस के भूखे भेड़िए गणेश ने 4 साल की मासूम बच्ची को उठाया और उसे बगल के खेत मे ले गया और वह पर उसने दरिंदगी की सारी हदे पार करके रेप किया और मासूम बच्ची को गंभीर हालत में छोड़कर वहां से चला गया , परिजनों को जानकरी मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे और मासूम को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर लिया।