15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ने खिची तस्वीर, सुष्मिता सेन ने दिया ये कैप्शन
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 43वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. अपनी फिटनेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली सुष्मिता इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं.
दरअसल, सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है. इस खूबसूरत तस्वीर में सुष्मिता काफी खुश दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड ने क्लिक किया है. इसका खुलासा खुद उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में किया है.
https://www.instagram.com/p/BqHz_SmHEs0/?utm_source=ig_embed
तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, “देखो मत मै विश मांग रही हूं… शानदार शॉट रोहमन शॉल.” इसके साथ ही कैप्शन में सुष्मिता ने #birthdaymonth #wishlist #universeconspires #sharing #happiness #gratitude #love #duggadug जैसे हैशटैग्स और कई सारे प्यार भरे इमोजी का इस्तेमाल भी किया है.
नेहा धूपिया के चैट शो में आये पति अंगद बेदी ने खोले कई राज़, देखे वीडियो
बता दे कि खबरे हैं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी जल्द शादी को जोड़ा पहन सकती हैं. सुष्मिता बी-टाउन की ऐसी सेलेब हैं जो उम्र बढ़ने के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं.
सुष्मिता दो बच्चों की सिंगल मॉम है. हाल ही में खबर आई थी की 42 साल की ये गॉर्जियस दीवा जल्द ही अपने 27 साल के बॉय फ्रेंड रोहमन शॉल से शादी कर सकती हैं. रोहमन सुष्मिता और उनके बच्चों के साथ अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं.
शादी में लाल साड़ी में दिखी दीपू ,काले छाते से छिपाया ब्राइडल लुक
सुष्मिता एक फैशन शो में रोहमन से मिली थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को दो महीने तक डेट किया था. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. सुष्मिता शादी के बंधन में बंध सकती हैं.