तीस सितंबर तक मिलेंगे अभ्यर्थियों को टीईटी के फॉर्म

टीईटी के फॉर्मदेहरादून। अब देहरादून में घंटाघर स्थित जीपीओ में टीईटी परीक्षा के आवेदन पत्र का इंतेजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इन आवेदन पत्र को 30 सितंबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारी संख्या में इन आवेदन पत्रों को मंगाया है।

जीपीओ को पास लगभग एक लाख की खेप पहुंची जिसको राज्य को अलग-अलग डाकघरों में भी मुहैया कराया गया। जिनकी बिक्री एक सितंबर से शुरू कर दी गई थी। लगभग 14 हजार आवेदन पत्र जीपीओ में अभ्यर्थियों के लिए रखे गए थे।

गोपी बहू ने कराया सिज़लिंग फोटोशूट, दिखा एक नया रंग

जीपीओ में रखे आवेदन पत्रों में से सात हजार से अधिक आवेदन पत्र की बिक्री हो चुकी है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक और जूनियर स्तर के आवेदन एक साथ लेने पर एक हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों लिए यह शुल्क करीब 500 रुपये रखा गया है। एक आवेदन पत्र का शुल्क सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों लिए 600 और आरक्षित श्रेणी के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है।

हालांकि जीपीओ के पास फिलहाल टीईटी परीक्षा के आवेदन पत्र पर्याप्त मात्र में हैं। मगर इनकी जरूरत पड़ी तो इन आवेद पत्र के नए फार्म मंगाए जा सकते हैं। फिलहाल काउंटर पर 30 सितंबर तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे।

हाईकोर्ट ने काशीपुर में हिरासत में मौत की जांच सीबीआई को सौंपी

 

LIVE TV