
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के तंगधार सेक्टर में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह अभियान श्रीनगर से लगभग 120 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर सीमा के तंगधार में शुरू हुआ, जो अभी भी चल रहा है।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “आज तड़के घुसपैठ का प्रयास कर रहे चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।” हालांकि इलाके में और आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है. आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें : झीरम कांड की 5वीं बरसी पर कांग्रेस की संकल्प यात्रा, राजनैतिक साजिश से हुआ था खूनी ‘खेल’
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जबकि एक दिन पहले ही सेना प्रमुख ने आतंकियों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा था कि अगर वे घुसपैठ की कोशिश करते हैं तो उन्हें अंजाम भुगतना होगा।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बीते शुक्रवार (25 मई) को कहा था कि “जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से रोके गए अभियान की अवधि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन आतंकवादियों की किसी भी हरकत पर इस पर तुरंत फिर से विचार करना होगा”।
यह भी पढ़ें : सरकारी बंगला खाली करने को तैयार हुईं मायावती, योगी को लिखा पत्र, रखी ये शर्तें
श्रीनगर से 95 किलोमीटर दूर पहलगाम में एक कार्यक्रम में जनरल रावत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान वाकई शांति चाहता है तो हम चाहते हैं कि वह सबसे पहले अपनी तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ कराना बंद करे। संघर्षविराम का उल्लंघन ज्यादातर घुसपैठ को मदद करने के लिए ही किया जाता है।’’
Infiltration bid foiled by security forces in Tangdhar sector of #JammuAndKashmir. Four terrorists killed. Operation in progress pic.twitter.com/uWyFSHaRoo
— ANI (@ANI) May 26, 2018