केंद्रशासित J&K में आतंकी गतिविधियां तेज, आतंकियों ने फिर से ली एक भारतीय की जान

केंद्र सरकार के अधीन जम्मू व कश्मीर में आतंकियों का कृत्य चरम पर है। गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक शख्स की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक शख्स की पहचान बैंक मैनेजर के रुप में किया गया है, जिसे राजस्थान के हनुमानगढ़ का निवासी बताया जा रहा है।

बता दें कि कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी। बैंक मैनेजर को गोली लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर दी।

गौरतलब है कि पिछले महीने 13 मई 2022 को चदूरा तहसील में तैनात राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी पंडित को चरमपंथियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

इसके साथ ही 7 मई को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकी हमले में घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के हत्या के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया था कि शहर के सफाकदाल इलाके में आइवा ब्रिज के पास आतंकवादियों ने सुबह करीब 8.40 बजे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल पर गोली चलाई। हमले में कांस्टेबल गंभीर रुप से घायल हो गया।

LIVE TV