जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना पर आतंकी हमला, जैश ए मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना पर आतंकी हमला, जैश ए मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

रिपोर्टर-करणदीप सिंह

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना पर आतंकी हमला हुआ। गुरुवार की रात आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में सेना के सात जवान घायल हो गए। घायल जवानों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना पर आतंकी हमला, घायल जवानों में तीन की हालत गंभीर

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के जिले में पुलवामा-लस्सीपुरा रोड पर आईईडी विस्फोट किया।

यह भी पढ़ें: ‘मध्यप्रदेश में हर दूसरे दिन एक बेरोजगार करता है आत्महत्या’

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना पर आतंकी हमला की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक बयान जारी करके ली है।
जवानों पर यह आतंकी हमला उस समय हुआ, जब वे लस्सीपोरा से पुलवामा की ओर जा रहे थे। सेना की गाड़ी जब वहां से एक ब्रिज से गुजर रही थी तभी आईईडी धमाका हुआ और फिर आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

follow our social media pages: 

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और रात से सर्च ऑप्रेशन जारी है

LIVE TV