पुलवामा मुठभेड़: तीसरा आतंकी हुआ ढेर, सेना का ऑपरेशन खत्म

आतंकी हमलानई दिल्ली| जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार रात बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 5 जवान शहीद हुए, जबकि 3 आतंकियों को मार गिराया गया। 2 आतंकी मारने के बाद सोमवार सुबह से ही आर्मी वहां पर सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान 30 घंटे बाद एक बार फिर गोलीबारी शुरू हुई है। जिसके बाद एक बार फिर सेना ने मोर्चा संभाला और तीसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए मोहम्मद ने ली थी।

DGP सुलखान सिंह आज होंगे रिटायर, सीएम योगी का ये ‘शेर’ संभालेगा कमान!

घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों ने देर रात लगभग 2.30 बजे लेथपोरा शिविर पर हमला कर दिया। पहले उन्होंने ग्रेनेड फेंके और फिर शिविर में प्रवेश करने के लिए भारी गोलीबारी की।

जहां आतंकियों छुपे हुए थे वो चार मंजिला इमारत है। आतंकी बिल्डिंग के चौथे माले पर मौजूद थे और फायरिंग कर रहे थे। इस बिल्डिंग में सीआरपीएफ सेंटर का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और कंट्रोल रूम भी था। जम्मू  कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की स्पेसिफिक चेतावनी दी थी।

नेपाल : माउंट एवरेस्ट पर एकल पर्वतारोहण प्रतिबंधित

मीडिया को वट्सऐप मेसेज भेजकर जैश ए मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकी संगठन ने कहा था कि यह फिदायिन हमला उनके आतंकी कमांडर नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है।
LIVE TV