टेरेंस लुइस ने संचालित किया डिजिटल डांस मास्टर क्लास

टेरेंस लुइसनई दिल्ली। शिक्षक दिवस के दिन मंगलवार को लोकप्रिय कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस ने अपना पहला डिजिटल डांस मास्टर क्लास संचालित किया। लुइस ने एक बयान में कहा, “इस बदलाव की प्रवृत्ति के साथ..जहां नृत्य को बंद कमरे तक ही सीमित नहीं किया जा सकता, कोई ऑनलाइन भी सीख सकता है।”

वह अपने प्रशंसकों और नृत्य सीखने के इच्छुक लोगों को फेसबुक के जरिए डांस स्टेप्स सिखाने को लेकर उत्साहित नजर आए। उन्होंने नृत्य से जुड़े मिथकों को दूर करने संबंधी सुझाव भी दिए।

टेरेंस मुंबई में टेरेंस लुइस कंटेम्पररी डांस कंपनी चलाते हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय शो, बॉलीवुड शो आदि भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं।

इसके साथ ही टेरेंस ने स्टूडेंट्स को नहीं बल्कि शिक्षकों को टिप्स दी है। इसमें टेरेंस उन बातों का जिक्र कर रहे हैं, जो हर एक टीचर को असल जिंदगी में फॉलो करनी चाहिए ।

यह भी पढ़ें : VIDEO : ‘भाभी जी’ ने की बड़े पर्दे पर एंट्री, बोल्ड एक्सप्रेशन ने ढाया कहर

अपनी शक्ति को कम मत आंके

एक शिक्षक हमेशा अनंत रहता है, आप कभी नहीं जान सकते कि वह बच्चों पर कितना प्रभाव डालेंगा।  यह सकारात्मक या नकारात्मक हो सकता है।

हर बच्चे पर ध्यान

क्लास में सभी पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. खासकर उनपर जो अंडर कॉन्फिटेंड हों और पीछे की सीट पर बैठे हों। उन्हें पर्सनली जाकर फीडबैक दें, ताकि वे आपसे जुड़ा महसूस करें।

दिखावे से बचें

कुछ शिक्षक अपने अहंकार को बढ़ाने में अपने टैलेंट का प्रयोग करते हैं।  इसके बजाय उन्हें विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने में उनकी मदद करनी चाहिए।

प्रैक्टिस

इतनी प्रैक्टिस कर लें कि चीजें आपके शरीर में समा जाएं, ऐसे में उन्हें याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

बच्चों का मजाक न उड़ाएं

मस्तिष्क को मजबूत बनने के लिए ह्यूमर की जरुरत है, लेकिन छात्रों पर इसका प्रयोग न करें।  भूल कर भी व्यंग्य का प्रयोग स्टूडेंट्स पर न करें।  बच्चों का मजाक उड़ाने की बजाय अपने आप का मजाक उड़ाएं।

LIVE TV