बेला हदीद का चौंकाने वाला कबूलनामा, ड्रेक को लेकर नहीं थीं सीरियस
लॉस एंजिलस| गायक-रैपर ड्रेक और बेला हदीद कथित तौर पर पिछले चार महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया, 30 वर्षीय ड्रेक ने इस महीने हदीद के 21वें जन्मदिन पर एक पार्टी दी थी और उसके बाद वह हदीद की तरफ और भी आकर्षित हुए।
‘लाइफ एंड स्टाइल’ पत्रिका ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “वह पहले इस बारे में सीरियस नहीं थी लेकिन अब वह इसे लेकर काफी सीरियस है। अब वह दोनों अकसर मिल रहे हैं और डेट पर भी जा रहे है।”
Video: ग्रीस की ठंडी हवा में फैलेगा सलमान और कटरीना के प्यार का रंग
एक्टिंग ही नहीं नताली पोर्टमैन का गेम भी आपको बना देगा दीवाना
ड्रेक और हदीद पहली बार तब मिले थे जब वह गाय द विकेंड को डेट कर रही थी।