समीर वानखेड़े का आरोप- ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर मानहानि मुकदमे के बाद पाकिस्तान, यूएई, बांग्लादेश से परिवार को मिल रही हैं नफरत भरी धमकियां

पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने शनिवार को खुलासा किया कि उनकी मानहानि मुकदमे के बाद उनके परिवार को पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश से नफरत भरी धमकियां और मैसेज मिल रहे हैं।

वानखेड़े ने कहा कि यह मुकदमा नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ उनके निजी सम्मान की लड़ाई है, न कि पेशेवर मामला। उन्होंने अपनी पत्नी क्रांति रेडकर और बहन को मिल रही धमकियों का जिक्र करते हुए कहा, “मेरा परिवार मेरे पेशे या केस से जुड़ा नहीं है, फिर भी वे इसका शिकार क्यों हो रहे हैं? हमने पुलिस को सभी मैसेज दिखाए हैं।”

यह विवाद आर्यन खान के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से जुड़ा है, जिसे वानखेड़े ने अपनी प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाने वाला बताया है। वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नेटफ्लिक्स, आर्यन खान, शाहरुख खान और गौरी खान सहित अन्य के खिलाफ सिविल मानहानि मुकदमा दायर किया है। उन्होंने दावा किया कि सीरीज में एंटी-ड्रग एजेंसियों को गलत और नकारात्मक तरीके से दिखाया गया है, जो जनता का कानून प्रवर्तन संस्थाओं पर भरोसा कम करती है। मुकदमे में उन्होंने स्थायी निषेधाज्ञा, घोषणा और क्षतिपूर्ति की मांग की है।

वानखेड़े ने कहा, “यह मेरी निजी क्षमता में दायर मुकदमा है। मेरी नौकरी या पेशे से इसका कोई लेना-देना नहीं। मैं भारत सरकार का वफादार सिपाही हूं और न्यायपालिका, संविधान और सिस्टम पर भरोसा रखता हूं।” उन्होंने सीरीज को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के उल्लंघन का दोषी ठहराते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाने वाली अश्लील सामग्री है। खासकर, एक सीन में ‘सत्यमेव जयते’ का अपमानजनक इस्तेमाल किया गया है। वानखेड़े ने जोर देकर कहा कि यह हमला तब हो रहा है जब आर्यन खान से जुड़ा मामला बॉम्बे हाईकोर्ट और एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट में लंबित है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने 8 अक्टूबर को रेड चिलीज, नेटफ्लिक्स और अन्य को समन जारी किया है। जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने सभी पक्षों को सात दिनों में जवाब मांगा है, और अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को तय की गई है। वानखेड़े के वकील संदीप सेठी ने तर्क दिया कि सीरीज पूरे देश में प्रसारित हो रही है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है, इसलिए दिल्ली में मुकदमा दायर करने का अधिकार क्षेत्र बनता है।

वानखेड़े ने एक ड्रग अवेयरनेस कैंप में विवाद पर टिप्पणी से इनकार करते हुए ‘सत्यमेव जयते’ कहा था। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई उनके परिवार के सम्मान और ड्रग्स के खिलाफ लड़ने वालों की गरिमा के लिए है। सोशल मीडिया पर मीम्स और मैसेजेस के जरिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, जो उनकी पत्नी और बहन तक पहुंच गए हैं। वानखेड़े ने कहा, “मैं इस कानूनी लड़ाई को अंत तक लड़ूंगा। कोर्ट में सभी मैसेज पेश किए हैं।”

LIVE TV