ट्रंप की टेंशन बनी ये ख़ास वजह, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे ये पसंदीदा काम

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यक्तिगत तौर पर अपने वजन को कम करने की जरूरत महसूस किए जाने के बाद उनके आहार विशेषज्ञों ने उनकी पसंदीदा मछली के साथ मांस के टुकड़े और चीजबर्गर को उनके खाने से हटा दिया है।

आईएस ने बेल्जियम हमलावर को बताया ‘खलीफा का लड़ाका’

डोनाल्ड ट्रंप

सीएनएन की बुधवार की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने वजन को 10 से 15 पाउंड कम करने के लिए जनवरी में अपने आहार में बदलाव किया था। साथ ही उन्होंने मोटापे को कम करने के लिए एक नई व्यायाम योजना भी बनाई थी।

भारत के इस कदम पर मुस्कुराया चीन, थपथपाई जिगरी यार की पीठ

उनके पांच महीने के परहेज के दौरान ट्रंप के करीबी लोगों ने कहा, “उन्होंने उनमें छोटे बदलाव देखे हैं, अधिकतर कि वह कैसे खाते हैं।”

लेकिन वह सप्ताहांत के दौरान गोल्फ खेलते वक्त उनकी समझने योग्य अभ्यास दिनचर्या को नहीं पहचान पाए। इस दौरान राष्ट्रपति गाड़ी की मदद से आनंद ले रहे थे।

ट्रंप खुद ही अभ्यास के महत्व को कम आंकते हैं और सवाल उठाते हैं कि कहीं यह इनाम से ज्यादा जोखिम भरा तो नहीं है।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, व्हाइट हाउस की चिकित्सक रॉनी जैकसन ने जनवरी में संवाददाताओं से भरे कक्ष में कहा था कि ट्रंप नियमित रूप से व्यायाम नहीं करते हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV