अभी-अभी: मंदिर को लेकर भिड़े हिन्दू-मुस्लिम, विवादित स्थल पर रोका गया निर्माण कार्य

विवादित जमीनबहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज क्षेत्र में विवादित जमीन पर मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर गांव में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। इससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। साथ ही पांच अक्टूबर को दोनों समुदाय के लोगों को बैठाकर मामले का हल निकालने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:- राष्ट्रपति कोविंद का पहला लखनऊ दौरा आज, CM योगी करेंगे स्वागत

नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रहीम नगर धोबाही के मजरा रहीम नगर में मस्जिद से सटे मदरसे के करीब स्थित एक कुएं के पास दूसरे समुदाय के लोग मंदिर का निर्माण करवा रहे थे, जिसका विरोध लियाकत अली सहित कई लोगों ने शुरू कर दिया। लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। इस बीच लगभग दो दर्जन लोगों ने थाने में आकर निर्माण कार्य रोके जाने की तहरीर दी।

थाना प्रभारी अरुण कुमार त्रिवेदी ने बताया, “तहरीर मिलने के बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है तथा दोनों समुदाय से विगत पांच अक्टूबर को बैठाकर वार्ता के जरिए मामले का हल निकालने की बात कही गई है।”

यह भी पढ़ें:-टीचर का पाकिस्तान को बधाई वाला संदेश लेकर आया निलंबन का फरमान

उधर मंदिर का निर्माण करवा रहे राम नरेश वर्मा तथा आत्माराम धर्मराज का कहना कि कुएं के चबूतरे के पास पताका लगी हुई है तथा पत्थर रखकर लोग पहले से ही पूजा करते चले आ रहे हैं, इसलिए वहां मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV