सीनियर टीवी एक्‍ट्रेस की बुराई करना पड़ा भारी, हिना पर फूटा सबका गुस्‍सा

एक्‍ट्रेस की बुराईमुंबई। बिग बॉस में इन दिनों हिना खान की परफॉर्मेंस उनकी छवि को धूमिल करती जा रही है। अक्षरा बहू के किरदार में हिना ने जिन लोगों को अपना दीवाना बनाया था, अब वही लोग उनसे नफरत करने लगे हैं। हाल ही में हिना ने छोटे पर्दे की कुछ दिग्‍गज एक्‍ट्रेस को लेकर ऐसे कमेंट किए हैं जिसके बाद वह सभी के गुस्से का शिकार हो रही हैं।

इन दिनों बिग बॉस का घर दो हिस्‍सों में बट चुका है। एक हिस्‍सा शिल्‍पा का तो दूसरा हिस्‍सा हिना का है। अबतक सोशल मीडिया पर हिना की गेम प्‍लान पर सवाल उठ रहे थे। उनकी बुराई हो रही थी। अब ए‍क हिना का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर बिग बॉस के फैंस ही नहीं छोटे पर्दे की स्‍टार्स भी हीना से नफरत करने गे हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस एक्ट्रेस का होगा जलवा

‘यह रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ के बाद कुछ रियलिटी शो में नजर आई हिना खुद को बहुत बड़ी एक्‍ट्रेस मानने लगी हैं। हाल ही में बिग बॉस का एक अनसीन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हिना सीनियर टीवी एक्‍ट्रेस साक्षी तंवर, गौहर खान और संजीदा शेख की बुराई करती दिखी हैं।

हिना के मुताबिक गौहर एक मशहूर आर्टिस्‍ट नहीं हैं। सोशल मीडिया पर हिना के मुकाबले गौहर के  फॉलोअर्स कुछ नहीं हैं। हिना का मानना है कि हिना के पास गौहर से दोगुना फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली ने की तैयारी,’पद्मावती’ का दूसरा ट्रेलर जल्द होगा रिलीज!

हिना ने ‘कहानी घर घर की’, ‘बड़े अच्‍छे लगते हैं’ जैसे सीरियल और फिल्‍म दंगल में काम कर चुकीं साक्षी तंवर को भैंगी तक बताया है। इतना ही नहीं हिना ने सजीदा शेख की तारीफ करते हुए कहा कि सजीदा बेशक बेहद खूबसूरत हैं लेकिन वो ऑन स्‍क्रीन अच्‍छी नहीं लगती हैं।

हिना के इस वीडियो के सामने आते ही, टीवी सेलेब्‍स का गुस्‍सा हिना पर फूटने लगा है। कई टीवी सेलिब्रिटी ने हिना की इस बदतमीजी पर ट्वीट किया है। इस वीडियो को लेकर गौहर समेत कई स्‍टार्स ने हिना को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

 

 

 

LIVE TV