संजय लीला भंसाली ने की तैयारी,’पद्मावती’ का दूसरा ट्रेलर जल्द होगा रिलीज!

पद्मावती का दूसरा ट्रेलरमुंबई : विवादों के बीच फंसी फिल्म पद्मावती का दूसरा ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. पूरे देश में इस फिल्म को लेकर भूचाल आया हुआ है. वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं.

खबरों के मुताबिक, फिल्म का दूसरा ट्रेलर इसलिए रिलीज किया जा रहा है कि ताकि जो लोग इस फिल्म का विरोध कर हैं वो समझ सकें कि इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे लोगों को ठेस पहुंचे.

दरअसल पद्मावती के ट्रेलर में पूरा फोकस शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण पर ही किया जाएगा. दीपिका और शाहिद के बीच कुछ पावरफुल और रोमांटिक डायलॉग दिखाए जाएंगे.

शायद वह लोग इस बात को समझ सके कि फिल्म में पद्मिनी और राजा रतन सिंह के प्रेम को उसी तरह फिल्माया गया है जैसा कि वे देखना चाहते हैं. फिल्म में रानी पद्मिनी की महानता के साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़खानी नहीं की गई है.

इस फिल्म की शुरुआत से ही काफी विरोध हुआ है. अब यह विरोध इतना बढ़ गया है कि इस फिल्म के रिलीज होने में मुश्किलें आ रही हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी. लेकिन विरोध के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट कैंसिल कर दी गई. अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है.

LIVE TV