बिग बॉस के घर में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस एक्ट्रेस का होगा जलवा

बिग बॉस मुंबई : बिग बॉस में लग्जरी टास्क के बाद घर का माहौल काफी गर्म है. टास्क के दौरान लोगों ने एक-दूसरे से जमकर अपनी खुन्नस निकाली. कुछ दिनों पहले वाइल्ड कार्ड के जरिए ढिंचैक पूजा ने घर में एंट्री ली थी. अब एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.

ढिंचैक पूजा के एंट्री लेने के बाद वह फ्लॉप हो गईं. इसलिए अब मेकर्स नई एंट्री के लिए किसी धमाकेदार चेहरे की तलाश में हैं.

खबरों के अनुसार साउथ एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकती हैं.

जब से बिग बॉस शुरू हुआ गहना किसी न किसी कंटेस्टेंट के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गहना ने अर्शी खान, प्रियांक शर्मा, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता के बारे में काफी कहा है.

सूत्रों की मानें तो उनके घर में जाने के पूरे चांस हैं.

गहना वैसे तो साउथ एक्ट्रेस हैं लेकिन वह लाइमलाइट में तब आईं, जब उन्होंने बिग बॉस की कंटेस्टेंट अर्शी के बारे में बयान देना शुरु किया. उन्होंने दावा किया कि अर्शी के खिलाफ 10 से ज्यादा क्रिमिनल केस चल रहे हैं. अर्शी ने 50 साल के बूढ़े इंसान से शादी कर रखी है.

यह भी पढ़ें : माईली सायरस को नहीं पसंद आते खुद के गाए गाने

गहना ने प्रियांक के बारे में खुलासा किया था कि वह बाइसेक्सुअल हैं और दिल्ली में उनके खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट का केस दर्ज है.

गहना ने विकास और शिल्पा के बारे में कहा था कि ये सब उनकी चाल है. बिग बॉस से पहले दोनों रिलेशनशिप में थे और दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन रह चुका है.

घर में चल रहे लग्जरी टास्क में शिल्पा की टीम जीतती है.

LIVE TV