Bigg Boss 15: वीआईपी सदस्य कर रहे है बिग बॉस के घर पर राज, अन्य सदस्यों को मानने पड़ रहे उनके सारे हुक्म

(शकुन्तला)
बिग बॉस 15 में आये दिन कुछ न कुछ धमाकेदार होता ही रहता है। इस समय बिग बॉस हाउस दो हिस्सों मे बंटा हुआ है। और घर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो चूका है। सोमवार 15 नवंबर को दिखाए एपिसोड में बिग बॉस अनाउन्स करते है कि घर के कप्तान उमर की कैप्टेन्सी अब समाप्त होती है। और घर में अब वीआईपी सदस्यों का आर्डर चलेगा। घर के सभी काम नॉन वीआईपी सदस्य करेंगे और उन्हें वीआईपी सदस्यों के सभी आदेशों का पालन करना होगा। जिसके बाद सभी नॉन वीआईपी सदस्यों में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है।

आपस में भिड़े सभी वीआईपी

वीआईपी सदस्यों में शुरू में काफी एकता देखने को मिल रही थी। लेकिन बिग बॉस के द्वारा कराये जा रहे टास्क में अब वीआईपी सदस्य आपस में ही भिड़ते दिखाई दिए। दरअसल बिग बॉस द्वारा सभी घरवालों को जो टास्क दिया गया हैं। उसके चलते वीआईपी सदस्य घर के सभी काम खुद ना कर के नॉन वीआईपी सदस्यों से करवाएंगे। ऐसे में अपने पर्सनल काम नॉन वीआईपी सदस्यों से करवाने और ना करवाने को ले कर वीआईपी ग्रुप के सभी सदस्य आपस में ही उलझ जाते है। जहाँ सभी वीआईपी अपने पर्सनल काम नॉन वीआईपी सदस्यों से करवाना चाहते है वही निशांत भट्ट अपने पर्सनल काम खुद ही करेंगे। ऐसे में करण कुंद्रा सभी को समझाते है की अगर अपने काम हम खुद करते है तो एक तरह से ये उन लोगो की जीत होगी।

घर के कामो का हुआ बटवारा

टास्क शुरू करने के बाद बिग बॉस वीआईपी सदस्यों से पूछते है कि उन्होंने किस नॉन वीआईपी सदस्य को घर का कौन सा काम दिया है। जिसके बाद विशाल कोटियन बिग बॉस को बताते है कि किचन की ड्यूटी राजीव और सिम्बा को, क्लीनिंग का काम नेहा और प्रतीक को और बाथरूम ड्यूटी जय को दी गयी है। जिसके बाद खुद के बर्तनो को धोने को ले कर प्रतिक और तेजस्वी में बहस शुरू हो जाती है और आखिर में यह तय होता है की वीआईपी जोन के लोग अपने बर्तन खुद ही धोयेंगे।

इन सब के दौरान तेजस्वी प्रकाश बाकि सदस्यों से लड़ते हुए दिखाई दी। उनका लेहज़ा बाकि सदस्यों से काफी रूड हो जाता है। जो जय को बिलकुल भी पसंद नहीं आता है। जय भानुशाली, करण से कहते दिखे कि जिस तरह से तेजस्वी बात कर रही है वो बिल्कुल भी सही नहीं लग रहा है और मुझे उसकी ये टोन बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। इस तरह वो किसी से कोई काम नहीं करवा सकेंगी।

LIVE TV