तेलंगाना रेप केस: मंत्री बोले – ‘बलात्कारी को पकड़ेंगे और कर देंगे एनकाउंटर’

तेलंगाना सरकार के मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी ने मंगलवार को छह साल की बच्ची से कथित तौर पर हुए रेप के मामले में एक बयान दिया है। उन्होंने न्याय का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार गुनहगार को पकड़कर उसका एनकाउंटर कर देगी। मंत्री ने इस घटना को भयानक बताते हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि 9 सितंबर को सैदाबाद में एक शख्स ने 6 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था और उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद राज्य की भाजपा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गईं और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले के उजागर होते ही विपक्षी पार्टियां और आम जनता की तरफ से सरकार पर आरोपी को पकड़ने के लिए ज़ोर बनाया जा रहा है।

वहीं हैदराबाद के जिलाधिकारी द्वारा पीड़िता के परिजनों को मकान और मुफ्त शिक्षा दें का आश्वासन दिया है। इसके आलावा सरकार ने पीड़िता के माता-पिता को आर्थिक मदद के रुप में 50,000 रुपये की धनराशि दी है।

LIVE TV