सियासी घमासान की भेंट चढ़ी ‘टीपू जयंती’, विरोध प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू

‘टीपू जयंती’ पर कर्नाटक में सियासी घमासान जारी है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे समारोह के खिलाफ भाजपा ने पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि टीपू सुल्तान 18वीं सदी में मैसूर साम्राज्य के शासक थे।

सियासी घमासान भेंट चढ़ी 'टीपू जयंती', विरोध प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू

इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कुमारस्वामी डॉक्टर की सलाह के मद्देनजर अगले तीन दिन तक किसी आधिकारिक समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। ‘टीपू जयंती’ पर आयोजित प्रमुख समारोह का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर करेंगे।

दरअसल विपक्षी भाजपा के विरोध के बावजूद कर्नाटक सरकार आज (शनिवार) टीपू जयंती मनाने जा रही है। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने को इस समारोह से अलग कर लिया है। उनकी पार्टी जनता दल-सेकुलर भी समारोह से दूरी बनाए हुए है। उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी. परमेश्वरा राज्य सचिवालय में समारोह का उद्घाटन करेंगे।

भाजपा जिला सचिव सज्जल कृष्ण्ण ने कहा कि टीपू जंयती के नाम पर सरकार जनता का पैसा बर्बाद कर रही है। टीपू कोई योद्धा नहीं था, उसने कई हिंदुओं को मारा और मंदिरों पर आक्रमण किया। ऐसे व्यक्ति को हम महान क्यों बता रहे हैं? यह केवल वोट बैंक की राजनीति है। कोडागु में सभी इसके विरोध में हैं।

भैया दूज पर बहन के सामने ही बदमाशों ने भाई की गोली मारकर हत्या

उधर, भारी विरोध और प्रदर्शन के बीच आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रदर्शन को देखते हुए सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं। लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में कई जगहों पर सड़कों पर सन्नाटा भी पसरा है। कोडागू और विराजपत सहित कई इलाके प्रभावित हैं।

योगी सरकार अपराध पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम, नहीं थम रहा बदमाशाों का कहर

कोडागु की डिप्टी कमिश्नर पी आई श्रीविद्या का कहना है कि हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर रखे हैं। अगर कोई कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो उसपर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
वहीं प्रदर्शन कर रहे विभिन्न समूहों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तनाव को देखते हुए कोडागु, हुबली और धारवाड़ में धारा 144 लागू कर दी गई है।

LIVE TV