योगी सरकार अपराध पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम, नहीं थम रहा बदमाशाों का कहर
रिपोर्ट—विपिन शर्मा
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का दावा कर रहे हो लेकिन हकीकत इससे कही अलग है, क्योकि जिले में कानून ब्यवस्था अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मामला उन्नाव जिले के आवास विकास इलाके का है, जहाँ मामूली कहा सुनी को लेकर मोहल्ल्े के ही बेखौफ बदमाशों ने पड़ोस के ही रहने वाले युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी,जिससे तीन युवकों को गोलियां लग गई।
एक युवक इण्डिया वाइस न्यूज़ चैनल के कैमरामैन संजय को गोली मार दी, तीन युवक हालत गंभीर रूप से घायल बताए जा रहै है। वहीं भाग रहे आरोपियों को इलाके के लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया, सभी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ हालात नाजुक देख कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ककर कार्यवाही की बात कह रही है।
लाखों के मोबाइल फोन चोरी कर चोर ने मनाई दिवाली
पूरा मामला उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के राजेपुर इलाके का है। जहाँ पड़ोस के ही रहे वाले दबंगों ने मामूली बात को लेकर पड़ोस के ही युवको पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घटना में एक युवक इण्डिया वौइस् न्यूज़ चैनल का कैमरा मैन संजय नाम का युवक है।
बीजेपी नेताओं के रसूक के चलते दबा दी गयी पीड़िता की आवाज़, पुलिस अधिकारी बने मूकदर्शक
गोली लगने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद आनन फानन में मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पब्लिक से पिटाई के बाद आरोपी युवको को गिरफ्तार कर लिया और घायल युवको की हालात नाजुक देख कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर सख्त कार्यवाही की बात कह रही है।