तथागत रॉय का विवादित ट्वीट- ‘वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन’

बंगाल में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय (Tathagat Roy) ने बीजेपी के महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijyavargiya) पर एक विवादित ट्वीट किया है जिसके बाद बंगाल बीजेपी में विवाद खड़ा हो गया है। तथागत रॉय (Tathagat Roy) ने कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijyavargiya) और एक कुत्ते की फोटो का कोलाज (Collage) ट्वीट करते हुए लिखा है, “वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन।”

Tathagata Roy

दरअसल, सुगातो (Sugato) नामक एक ट्वीटर यूज़र ने ट्वीट कर लिखा, “कैलाश विजयवर्गीय, का उल्लेख अभी तक किसी ने नहीं किया है। शायद शीर्ष नेताओं के साथ उनके घनिष्ठ संबंध उन्हें बचा रहे हैं। वह अभी भी बीजेपी बंगाल के प्रभारी हैं। ज़ाहिर है, कलकत्ता में बीजेपी अनजान है।” इस ट्वीट के रिपलाई में तथागत रॉय (Tathagat Roy) ने कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijyavargiya) कि फ़ोटो के साथ एक कुत्ते की फ़ोटो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘फिर से वेस्ट बंगाल में वोडाफोन’ लिखा, जिस पर विवीद खड़ा हो गया।

तथागत राय ने बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश और अरविंद मेनन पर देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का नाम दुनिया के सामने खराब करने का आरोप लगाते हुए बंगाल विधानसभा चुनाव की हार का ज़िम्मेदार ठहराया था।

यह भी पढ़ें- अमित शाह बोले- हम नहीं चाहते थे कश्मीर के युवा पर किसी को गोली चलानी पड़े

LIVE TV