अमित शाह बोले- हम नहीं चाहते थे कश्मीर के युवा पर किसी को गोली चलानी पड़े
श्रीनगर में एक रैली के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला पर जमकर हमला बोला। गृहमंत्री ने कहा, आज मैंने अखबार में पढ़ा कि फारूक अब्दुल्ला ने मुझे सलाह दी है कि भारत पाकिस्तान से बातचीत करें। वे जम्मू- कश्मीर के CM रहे हैं, मगर मैं फारूक साहब को कहना चाहता हूं कि मैं घाटी के भाइयों, बहनों और युवाओं के साथ बात करूंगा।
अमित शाह ने कहा, 5 अगस्त के बाद इंटरनेट बंद ना करते, अगर कर्फ्यू ना लगाते तो युवाओं की भावनाओं को भड़काकर जो स्थिति पैदा होती उसमें कौन मरता, कश्मीर का युवा मरता। हम नहीं चाहते थे कि कश्मीर के युवा पर किसी को गोली चलानी पड़े। तीन परिवारों ने यहां 70 साल तक शासन किया है। ये समझे ना समझे हम ज़रूर समझते हैं कि एक बूढ़े बाप पर युवा बेटे के जनाज़े का बोझ कितना बड़ा होता है।
गृह मंत्री ने आगे कहा कि 5 अगस्त 2019 को हमने एक फैसला लिया था उसके बाद मैं पहली बार आया हूं। मैं कहना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू और कश्मीर, विशेषकर घाटी के अंदर विकास के नए युग की शुरुआत हुई है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि 2024 तक इसका अंजाम भी बहुत खूबसूरत होगा। 2022 आते-आते जम्मू-कश्मीर के अंदर 50,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा का निवेश ज़मीन पर आएगा और 5 लाख बच्चों को इसमें रोज़गार मिलेगा। पुलवामा में 2,000 करोड़ की लागत से AIIMS अस्पताल का निर्माण हो रहा है।