अखिलेश ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पूछा – गुजरात से ही क्यों चलाई बुलेट ट्रेन?

पीएम मोदी पर तंजलखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बुलेट ट्रेन को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘हम पर सैफई से योजनाएं शुरू करने के आरोप लगते थे और अब पीएम अहमदाबाद से बुलेट ट्रेन चला रहे हैं।’

यह भी पढ़ें:- अभी-अभी: मंदिर को लेकर भिड़े हिन्दू-मुस्लिम, विवादित स्थल पर रोका गया निर्माण कार्य

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर सवाल उठाये जाते थे कि सभी विकास योजनाएं इटावा और सैफई से शुरू होती हैं। आरोप लगाए जाते थे कि समाजवादी सरकार पूरे प्रदेश की उपेक्षा कर केवल दो जिलों तक ही सीमित हो गई है। लेकिन अब प्रधानमंत्री अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन चला रहे है। अगर वह चाहते तो उत्तर प्रदेश या बिहार से भी इसकी शुरुआत कर सकते थे लेकिन उन्होंने गुजरात को चुना।

उन्होंने कहा कि अगर यूपी और बिहार से बुलेट ट्रेन की शुरुआत की जाती तो ज्यादा फ़ायदा होता। क्योंकि यहाँ ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्री ज्यादा हैं।

इतना ही नहीं, अखिलेश ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री साबरमती के किनारे जापान के प्रधानमंत्री के साथ बैठे हैं और लखनऊ में गोमती नदी की उपेक्षा की जा रही है।

सीएम योगी पर साधा निशाना

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा, ‘जो लोग उन्हें आज ट्वीटर वाला नेता कहते है वो पहले समाजवादियों ट्विटर पर सर्च करते थे।

यह भी पढ़ें:-टीचर का पाकिस्तान को बधाई वाला संदेश लेकर आया निलंबन का फरमान

दरअसल कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखिलेश यादव केवल सोशल मीडिया वाले नेता है वो ट्वीट करें और आराम करें।

देखें वीडियो:-

LIVE TV