इस परफ्यूम की बॉटल में दिखेंगी किम कर्दाशियां की अदाएं, जल्द होगा लांच
लॉस एंजेलिस| रियलिटी टेलीविजन स्टार किम कर्दाशियां जल्द ही एक परफ्यूम लॉन्च करने वाली हैं और इस परफ्यूम की बॉटल का आकार खुद उनकी शारीरिक बनावट से प्रेरित होगा।
‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, ‘कीपिंग अप विद कार्दशियां’ की स्टार का नवीनतम केकेडब्ल्यू परफ्यूम अगले माह बाजार में आने के लिए तैयार है और किम इसकी पैकेजिंग को लेकर खासी उत्साहित हैं।
किम कर्दाशियां लांच करेंगी परफ्यूम
उन्होंने ‘बिजनस ऑफ फैशन’ मैगजीन को बताया, “मैं जो अगला परफ्यूम लॉन्च करने जा रही हूं वह कमाल का है। इसकी बॉटल एक प्रकार से मेरे शरीर की मूर्ति होगी। यह बहुत शानदार है। इसकी सुगंध बेहद अच्छी है। मुझे इस पर गर्व है।”