बिजी लाइफ में भी अपने बच्चों के लिए निकाले समय, परवरिश पर दें ध्यान

अपने बच्चों से बढ़कर किसी भी माता – पिता के लिए कुछ नहीं होता है। उनकी खुशी के लिए माता-पिता हर वो चीज करने के लिए तैयार हो जाते हैं जो उनको करने में खुशी मिलती है। हर मां की हर इच्छा होती है कि उनका बच्चा हमेशा खुश रहें उसे उसके जीवन में कोई भी तकलीफ न हो। आज के समय माता-पिता दोनों ही वकिंग होते हैं इसलिए उन्हें अपने बच्चों के लिए समय ही नहीं मिलता है। इस कारण से उनके बच्चें उनसे दूर भागते हैं। समय का अभाव कहीं न कहीं बच्चे व माता-पिता के आपसी रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।

बिजी लाइफ

बिताएं क्वालिटी टाइम

अपने बच्चे के साथ आप किस तरह से समय बिता रहे हैं यह भी काफी जरूरी है। केवल यह ही जरूरी नहीं है कि आप अपने बच्चे के साथ हैं अगर आप अपने बच्चे के साथ है लेकिन आप अपने बच्चे पर ध्यान देने के अलावा आप अपने ही काम में व्यस्त है तो आप अपने बच्चे के साथ कभी भी अच्छे रिश्ते नहीं बना पाएंगे। आप भले ही अपने बच्चे के साथ 1 घंटा दें लेकिन आप उसके साथ सही से समय भी नहीं बिता पा रहे हैं तो आप हमेशा उससे बस पढ़ाई की ही बाते करेंगे तो आपका बच्चा भी बोर होगा और उससे आपकी दूरी भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें- शिवलिंग और जलाशय वाली अद्भुद गुफा के दर्शन है दुर्लभ

साथ में लें मील

बच्चों के साथ समय बिताने के लिए आप अपना रूटीन कुछ इस तरह सेट करें कि आप पूरे दिन का एक मील उनके साथ अवश्य लें, फिर चाहें वह ब्रेकफास्ट हो या डिनर। साथ ही डाइनिंग टेबल पर पूरे दिन के काम की चर्चा या पढ़ाई की चर्चा करने के स्थान पर कुछ ऐसी बातें करें, जिसे बच्चा इंजॉय कर सके। खाने की टेबल पर अगर आप चाहें तो बच्चे के साथ एक बेहतर बॉन्डिंग क्रिएट कर सकते हैं।

वीकेंड पर रहें फ्री

पूरा सप्ताह माता-पिता के पास भले ही समय न हो, लेकिन वीकेंड एक ऐसा समय होता है, जब माता-पिता और बच्चे दोनों की ही छुट्टी होती है। इस दौरान आप बच्चे के साथ एक बेहद अच्छा समय बिता सकते हैं। वीकेंड पर आप उनके साथ कुकिंग करें, गेम खेलें, कोई एक्टिविटी करें या फिर कहीं बाहर घूमने जाएं। ऐसे में आप खुद को दोबारा रिचार्ज तो करते हैं ही, साथ ही बच्चों के साथ बिताया गया आपका समय उनके लिए भी बेहद मायने रखता है।

यह भी पढ़ें- डेंगू और मलेरिया से घट गया है प्लेटलेट्स, तो अपनी डाइट में शामिल करें यह सुपरफूड्स

गैजेट्स को कहें नो

आजकल देखने में आता है कि भले ही परिवार के सदस्य एक साथ हों लेकिन साथ होने के बावजूद भी वह अपने-अपने गैजेट्स में ही लगे होते हैं। आप यह गलती न करें। बच्चों के साथ आप भले ही कम समय बिताएं लेकिन उस दौरान अपने मोबाइल, टैब व अन्य गैजेट्स को एक तरफ रख दें और पूरा समय सिर्फ और सिर्फ बच्चों के साथ ही बिताएं। फिर देखिए कि थोड़ा सा समय भी आपको कम नहीं लगेगा।

 

 

 

 

LIVE TV