1993 बम धमाकों के दोषी ताहिर टकला को पड़ा दिल का दौरा, टूट गया दम

पुणे| मुंबई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के एक दोषी एम. ताहिर मर्चेट ऊर्फ ताहिर टकला की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मर्चेट को इस मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ताहिर टकला

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(जेल) बी. के. उपाध्याय ने कहा, “यहां के यरवदा सेंट्रल जेल में बंद मर्चेट को तड़के करीब तीन बजे दिल का दौरा पड़ा और उसे सासून अस्पताल ले जाया गया।”

यह भी पढ़ें : मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी से वो बात कही है जिससे भाजपा पानी-पानी हो जाएगी

उन्होंने कहा, “उस पर इलाज का कुछ असर नहीं हुआ और तड़के करीब 3.45 बजे उसकी मौत हो गई।”

मर्चेट को 7 सितंबर 2017 को मुंबई मे मार्च 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके की साजिश रचने, इसमें मदद करने और जानबूझकर आतंकवादी गतिविधियां शुरू करने के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी।

LIVE TV