T20 World Cup: न्यूज़ीलैंड को हर हाल में हराने आज मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, ये रहेंगी बड़ी चुनौतियां

यूएई में खेले जा रहे में पहले ही मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद भारत की स्थति लड़खड़ाती नज़र आ रही है। आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट (ICC T20 World Cup 2021) शुरू होने से पहले खिताब जीतने के लिए सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम की स्थति लड़खड़ाती नज़र आ रही है। पहले ही मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को सेमीफइनल में पहुंचने के लिए न्यूज़ीलैंड को हर हाल में हराना होगा। एक हफ्ते के ब्रेक के बाद आज भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड (Ind Vs Nz) के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पूरी तरह फिट नहीं है और मार्टिन गुप्टिल चोट से जूझ रहे हैं। वहीं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ पाकिस्तान के सामने पस्त नज़र आए थे, लेकिन आज करो या मारो मुक़ाबले में भारतीय टीम के पास किसी तरह की ढिलाई की कोई गुंजाईश नहीं है। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है, तो वहीं भुवनेश्वर कुमार के लिए भी चुनौतियां कम नहीं हैं।
  • माना जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार का ये आखिरी टुर्नामेंट साबित हो सकता है। पिछले कुछ समय में उनकी गेंदबाज़ी का स्तर गिरा है और दीपक चहर जैसे नए युवा तेज़ गेंदबाज़ उनकी जगह लेने को बेक़रार हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली का बतौर टी20 कप्तान ये आखिरी टुर्नामेंट है। ऐसे में कोहली चाहेंगे कि पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया बेहतरीन शुरुआत दे और प्रतियोगिता में वापसी करे। अगर ऐस नहीं होता है तो टी20 के आलावा बाकी फॉर्मेट में भी कप्तान कोहली के कप्तानी कोलेकर सवाल खड़े हो सकते हैं। कप्तान कोहली को कप्तानी के आलावा बल्ले से भी टीम के लिए रन बनाने पड़ेंगे। हालांकि पिछले मुक़ाबले में कोहली ने बेहतरीन बॉलीबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया था।
  • बल्ले के आलावा कोहली के लिए यह भी ज़रूरी है कि जब उनके हाथ से टॉस का सिक्का उछले तो उनके पक्ष में गिरे। कोहली टॉस जीतकर यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि उनके शीर्ष बल्लेबाजों को ओस के बीच ट्रेंट बोल्ट की खतरनाक स्विंग नहीं झेलनी पड़े, क्योंकि वह शाहीन शाह अफरीदी से भी ज्यादा कहर बरपा सकते हैं।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV