T20 World Cup 2021: किसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह और कौन होगा ड्राप, यहाँ जानें

ICC T20 World Cup 2021 के पूरे कार्यक्रम का एलान होते ही टीमों के लिए चयन करने चुनौती भी सामने आ गई है। न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की टीमों का एलान कर दिया है जबकि, इंग्लैंड में खेल रही भारतीय टीम के लिए यह आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि कुछ ऐसे स्थान हैं, जिसके लिए कई खिलाड़ी दावेदार हैं।

पहली बार भारतीय विराट कोहली के नेतृत्व में टी20 विश्व कप खेलने उतरेगी। ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी जगह टीम में अपक्की मानी जा रही है। वहीँ कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लेकर चर्चा बानी रहेगी। ऐसे में टीम चयन का साड़ी ज़िम्मेदारी कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और चयनकर्ताओं की समिति पर रहने वाली है। आइसीसी के नियम के अनुसार केवल15 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के 8 सदस्यों के साथ टीम का चयन किया जा सकता है, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी आइसीसी के सिर रहने वाली है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी सीधे एंट्री

टीम के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का स्थान पक्का माना जा रहा है। वहीँ, युजवेंद्रा चहल अभी भी आशंका का घेरे में हैं।

इन खिलाड़ियों के चयन को लेकर होगी माथापच्ची

भारत के पास ओपनर के तौर पर में रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं, जो इंग्लैंड में इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन भारत के पास शिखर धवन या पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। वहीं, मध्य क्रम के लिए मनीष पांडे, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन में से किसी एक या दो खिलाड़ी का चयन करना भी मुश्किल होगा। इसके आलावा तीसरे ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंग्टन सुंदर में से भी किसी एक को चुना जा सकता है। अगर बात करें गेंदबाज़ी क्रम की तो दूसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और राहुल चाहर पर भी चयनकर्ताओं की नज़र रहने वाली है। तेज़ गेंबाज़ी में मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और दीपक चाहर में से किसकी किस्मत चमकती है, यह भी देखने वाली बात होगी।

LIVE TV