इन लक्षणों को देख तुरंत कराएं चेकअप, कहीं आप भी इस ला-इलाज बीमारी के चपेटे में तो नहीं

नई दिल्ली। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को धीरे-धीरे अंदर से खोखला करती जाती है। हम अक्सर इसके शुरुआती लक्षण को नजरअंदाज कर देते हैं या फिर पहचान ही नहीं पाते। इसके लिए जरूरी है कि हम डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों को पहचाने और तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें। जानिए डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों को-

डायबिटीज

बढ़ी हुई प्यास और ज्यादा पेशाब जाना मधुमेह का सबसे अहम कारण होता है। जब आपको मधुमेह की बीमारी होती है तो आपके गुर्दे ज्यादा चीनी को पचा नहीं पाते हैं।

ज्यादा भूख और दिनभर में 7 से ज्यादा बार पेशाब जाने से भी डायबिटीज के 3 प्रमुख लक्षण बनाते हैं। अगर आपका शरीर पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है या यदि यह सामान्य तरीके से प्रतिक्रिया नहीं करता है तो वह भोजन को ग्लूकोज में परिवर्तित नहीं कर सकता है। इससे आपकी कोशिकाएं ऊर्जा के लिए उपयोग होती हैं और उस कारण से आपको ज्यादा भूख लगने लगती है। इसी वजह से खाना खाने के बाद भी भूख नहीं मिटती।

यह भी पढ़ें-अपनी डाइट में शामिल करो बस एक ग्लास धनिये का पानी फिर देखो ‘धमाल’

अगर आप की भूख खाना खाने के बाद भी नहीं मिट रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ये डायबिटीज का एक मात्र कारण भी हो सकता है।

डायबिटीज का दूसरा कारण है थकान यानी की फैटिग। अगर आपको डायबिटीज होगी तो आप दिनभर थकान और नींद सा महसूस करेंगे। इसी वजह से आपको ज्यादा भूख भी लगती है। क्योंकि आपकी कोशिका में ज्यादा मात्रा में गलूकोस नहीं होता है जिससे आप ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। लगातार पेशाब जाने से शरीर में डिहाइड्रेशन की कमी होने लगती है।

यह भी पढ़ें-अब फ्रेंच फ्राई से उगेंगे आपके सिर पर बाल  

आंखों से धुंधला दिखना आंखें कमजोर होने की ही वजह नहीं होती बल्कि ये डायबिटीज का भी एक मुख्य कारण हो सकता है।  यह तरल पदार्थ स्थानांतरण के कारण होता है, जो आपकी आंखों के लेंस को बदलता है और आकार बदलता है। यह आपकी फोकस करने की क्षमता को प्रभावित करता है, और चीज़ें धुँधली या फजी लगती हैं।

LIVE TV