स्वरा के ट्वीट की वजह से अमेजन का ऐप डिलीट कर रहे लोग

मुंबईः ट्विटर पर अपने ट्वीट से हल्ला मचाने वाली स्वरा भाष्कर की वजह से अमेजॉन को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. बीते दिनों कठुआ गैंगरेप की वजह से बॉलीवुड के सितारों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया.

स्वरा भाष्कर

कठुआ गैंगरेप पर बॉलीवुड में एक कैंपेन भी शुरू किया था, जिसमें स्टार्स हाथ में पोस्टर लिए हुए थे. स्वरा ने भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट की वजह से स्वरा की किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट किए गए मैसेज का विरोध हो रहा है.

स्वरा ने लिखा था- मैं हिंदुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं. 8 साल की बच्ची का गैंगरेप हुआ और मर्डर ‘देवी’-स्थान कठुआ में हुआ. पोस्टर में ‘देवी स्थान’ लिखे जाने से लोग नाराज हो गए हैं. इसके बाद लोगों ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंः …जब इलियाना ने शेयर की ये पोस्ट, प्रेग्नेंसी की खबरों पर लगा गया ब्रेक   

लोगों का मानना था कि स्वरा के ‘देवी’-स्थान’ शब्द के इस्तेमाल करने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.

हाल ही में स्वरा ई-कॉमर्स वेबसाइट के नए कैंपेन- ‘अजनबी शहर की गुगली’ से जुड़ी थीं. स्वरा ने जब इसकी घोषणा की तो ट्विटर पर बॉयकॉट अमेजन ट्रेंड करने लगा. स्वरा के इस

कैंपेन से जुड़ने के बाद कई यूजर्स अमेजन ऐप को डिलीट कर स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

दरअसल कठुआ मामले पर लिखी पोस्ट के बाद स्वरा ने अमेजन के “#AjnabiShahatirKiGoogly #ChonkpurCheetahs कैम्पेन के तहत ट्वीट्स किए थे.

कंपनी ने उनके ट्वीट्स पर रिप्लाई किया था, ट्विटर यूजर्स ने अमेजन के खिलाफ #BoycottAmazon हैशटैग की शुरुआत कर दी. इसके बाद कंपनी ने स्वरा के रिप्लाई मैसेज को डिलीट कर दिया है.

स्वरा के विरोध की वजह से उनकी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग पर भी काफी असर पड़ रहा है. कई लोगों ने फिल्म का भी विरोध शुरू कर दिया है.

LIVE TV