…जब इलियाना ने शेयर की ये पोस्ट, प्रेग्नेंसी की खबरों पर लग गया ब्रेक                     

मुंबईः इलियाना डिक्रूज की शादी के बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें भी काफी वायरल हो रही हैं. लेकिन इन सब बातों पर इलियाना ने विराम लगा दिया है. इलियाना अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बार भी इलियाना ने दो तस्वीरें शेयर की हैं.

इलियाना डिक्रूज

इलियाना ने तस्वीर शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. लेकिन उनकी शादी को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.

इलियाना की शादी की खबरें तब से सुर्खियां बटोर रही हैं, जब से इलियाना ने बॉयफ्रेंड एंड्रू निबोन को ‘हबी’ लिखकर पोस्ट शेयर की थी. लेकिन जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती क्या कमेंट करूं.

उन्होंने कहा था, मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी चल रही है. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हूं. मुझे नहीं लगता इस पर कोई कमेंट बनता है. इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहिए, लेकिन बहुत कुछ है दुनिया को देखने के लिए.

करियर की बात करें तो इलियाना कई फिल्मों में एक्टिंग का जादू चला चुकी हैं. हाल ही में इलियाना, अजय देवगन की फिल्म रेड में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म बादशाहो में भी इलियाना, अजय के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं.

Inhale the good sh*t— —Exhale the bullsh*t. 📷 @andrewkneebonephotography

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on Apr 21, 2018 at 1:29am PDT

#notpregnant 🙏🏼 📷@andrewkneebonephotography ♥

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on Apr 21, 2018 at 1:36am PDT

LIVE TV