मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक की हुई मौत, परिवार ने सुषमा स्वराज से मांगा न्याय

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। वैशाली में रहने वाला एक युवक मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। जिसकी मौत की खबर के बाद उसके परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगायी हैं। युवक वी आर मेरिटाइम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में बतौर एबल सी मेन के रूप में कार्यरत था। कल उसकी कम्पनी से आये दो लोगों ने परिवार को शिप पर हुए किसी हादसे में मौत हो जाने की सूचना दी।

IMG-20181104-WA0990

लेकिन कब और कैसे हादसे में युवक की मौत हुई इसकी ज्यादा जानकारी आज तक भी परिवार को नही मिली हैं। परेशान परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद की गुहार लगायी हैं। परिवार का रो रोकर बुरी हालत हो गयी है।

26 साल के युवक सुल्तान अहमद मर्चेंट नेवी की एक कम्पनी में कार्यरत था और 28 सितंबर को काम पर गया था  जिसके बाद वापिस नही आया। अब कल उसके परिवार को उसकी मौत की सूचना उसी की कम्पनी के एक कैप्टन और साथ आये किसी कर्मचारी ने दी हैं। जिसके बाद परिवार का रो रोकर  बुरा हाल हैं। परिवार सदमे में है भारत सरकार में मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की अपील परिवार कर रहा हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर परिवार ने मदद मांगी है। दरअसल युवक सुल्तान अहमद गाजियाबाद के वैशाली में अपने परिवार के साथ रहता था। करीब एक साल पहले युवक सुल्तान ने वीआर मेरी टाइम कम्पनी में एवल सी मैन के पद पर जॉइन किया था उसकी ट्रेनिंग भी हुई थी। और तभी से लगातर वो इस कम्पनी में काम कर रहा था। परिवार के अनुसार सुल्तान अहमद बीती 28 सितंबर में ड्यूटी से वापिस घर आया और कुछ देर बाद ही काम पर दुबारा वापिस चला गया। उसने परिवार को बताया था कि 45 दिन के लिए दुबारा वो ड्यूटी पर जा  हैं। और ड्यूटी खत्म होते ही वापिस लौट आएगा।

अचानक यूं युवक की मौत की सूचना के बाद से सुल्तान अहमद का परिवार बेहद परेशान हैं। कल उसके घर आये कम्पनी के दो लोगो ने परिवार को सूचना दी कि सुल्तान अहमद  और उसके साथ दो और भारतीयों की मौत हो गई हैं।

यूएसए के बोस्टन में युवक की डयूटी थी जहां किसी हादसे में बीती 2 तारीख को युवक की मौत की सूचना कल उसके परिवार को दी गयी। परिवार के अनुसार कल सूचना मिली थी जिसके बाद युवक का मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन मोबाइल पर बात नहीं हो पायी। आज फोन मिलाने पर फोन नही मिल रहा।

गरीबों की सबसे बड़ी जरूरत का विधायक ने निकाला हल, ‘मास्टर प्लान’ पर सरकार करेगी काम

हादसे में मौत दो दिन पहले हो गई बतायी गयी। लेकिन आजतक भी इससे ज्यादा कोई सूचना परिवार को नहीं मिली। अहमद की कम्पनी के दिल्ली और मुंबई ऑफिस से भी कोई सही जानकारी हादसे की नहीं दी जा रही हैं। अलग अलग लोग अलग अलग बाते परिवार को बता रहे हैं। परेशान परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पूरे मामले में मदद करने की गुहार लगायी हैं। ताकि सही जानकारी अहमद सुल्तान और साथ हुई घटना की परिवार को मिल सके। सूचना के बाद से ही सुल्तान अहमद के परिवार का बुरा हाल है। उसकी माँ के आंखों के आंसू नही रुक रहे हैं।

LIVE TV