गरीबों की सबसे बड़ी जरूरत का विधायक ने निकाला हल, ‘मास्टर प्लान’ पर सरकार करेगी काम
रिपोर्ट- मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने अपने विधान सभा क्षेत्र में बेटियों की शादी में टेंट बर्तन के बढ़ने वाले खर्च में कमी लाने का बीड़ा उठाया है। इस लिहाज से वह विधान सभा क्षेत्र में एक साथ कई बारात भवनों का निर्माण करा रहे हैं।
इन बारात भवनों में बर्तन आदि की सुविधाएं भी रहेंगी। बीरमपुर में 25 लाख की लागत से बनने वाले बारात भवन का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने उमड़े जनसैलाब को भी संबोधित किया।
भदोही जिले के वीरमपुर गांव के खेलकूद मैदान में आयोजित बिन्द-निषाद बारात भवन शिलान्यास समारोह में विधायक विजय मिश्रा ने कहा है कि क्षेत्र के विकास का पहिया घूमता रहेगा।
आखिरी साँस तक वह ज्ञानपुर के लोगों की चौकीदारी करते रहेंगे। मिश्रा ने कहा कि वस जब तक जिंदा रहेंगे गरीबों की शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा में कोई कमी नही आने देंगे।
योगीराज में वारदातों की राजधानी बन गई है लखनऊ: राज बब्बर
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव, पूर्व विधायक शारदा प्रसाद बिंद, जिला पंचायत सदस्य दीपिका बिंद, विधायक प्रतिनिधि राजितराम यादव , बिन्द समाज विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार बिन्द पंडित, हजारी लाल केवट, राष्ट्रीय महासचिव सुशील कुमार बिन्द और भोजपुरी गायक राजेश परदेशी भी मौजूद रहे।