‘सुनहरी धरती पर दाग है पाकिस्तान, इसे जल्द से जल्द मिटाना होगा’

बीजिंग| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवादियों को पनाह देने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह किया।

सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को दिखाई औकात

सुषमा ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का उल्लेख किए बगैर कहा कि वैश्विक समुदाय को मिलकर मिलकर धरती के चेहरे से इस दाग को मिटा देना चाहिए।

उन्होंने कहा, “आज विश्व के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हैं, जिसमें सर्वाधिक खतरा वैश्विक आतंकवाद से है, जिससे निपटने के लिए मजबूत सुरक्षा ढांचा तैयार करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : ‘ईरान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की अमेरिका की साजिशों से निपटेंगे’

एससीओ के मंत्रियों की बैठक में विदेश मंत्री ने कहा, “आतंकवाद बुनियादी मानवाधिकारों जीवन, शांति और समृद्धि का दुश्मन है।”

इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ भी बैठक में मौजूद थे।

सुषमा ने कहा, “हमारा विश्वास है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई न केवल आतंकवादियों को खत्म करने तक सीमित है बल्कि हमें आतंकवाद को प्रोत्साहित करने, समर्थन देने और वित्त पोषित करने और आतंकवादियों व आतंकवादी समूहों को शरण प्रदान करने वाले देशों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें : आरबीआई के पूर्व प्रमुख रघुराम राजन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उन्होंने कहा, “हम इस संगठन की स्थापना से ही आतंकवाद पर एससीओ की स्पष्टता का स्वागत करते हैं।”

जून 2017 में कजाकिस्तान के अस्ताना में एससीओ शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान व भारत को इस संगठन के पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया गया था।

LIVE TV