‘ईरान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की अमेरिका की साजिशों से निपटेंगे’

तेहरान। ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने सोमवार को कहा कि तेहरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों का पूरी क्षमता से जवाब देगा।

ईरान

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्री बिजान नामदार झांगनेह ने कहा, “यदि ट्रंप ने ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाने का विचार किया तो हम ट्रंप के प्रयासों को ध्वस्त करने की भरसक कोशिश करेंगे।”

यह भी पढ़ें : ‘दलित वोट के लिए घर-घर भटक रहे राहुल गांधी’

ईरान 12 मई को ट्रंप के फैसले के इंतजार में है और इस फैसले के अनुसार ही अमेरिकी नीतियों पर प्रतिक्रिया देगा।

यह भी पढ़ें : बंद मकान में मिले विधवा व जेठ के 6 दिन पुराने शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

झांगनेह ने ऊजा समझौते कार्यक्रम से इतर यह बयान दिया। यहां झांगनेह ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने की ओर उल्लेख कर रहे थे।

LIVE TV