सूर्या इंस्टिट्यूट में मारपीट के बाद रैगिंग, पीड़ित छात्र ने लगाये गंभीर आरोप

रिपोर्ट- अभिषेक यादव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित सूर्या इंस्टिट्यूट में जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच बस में सीट पर बैठने को लेकर के हुई मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।

रैगिंग

वहीँ पीड़ित छात्र ने कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा रैंगिग का आरोप लगाया। जिसके बाद पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों को बुलाया और पुलिस के सामने आरोपी छात्र को पीटा जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां पर उनकी तहरीर लेकर जांच में जुट गई है।

आपको बता दें मोहनलालगंज स्थित सूर्या इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र प्रांजल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि स्कूल आते समय बस में उसके सीनियर छात्रों ने उसके साथ मारपीट की। और उसके बाद स्कूल पहुंचने पर पुनः इकट्ठा हुए।

आठ दस छात्रों ने कमरे में पीटा जिसके बाद उसने पूरे मामले की सूचना अपने परिजनों के साथ-साथ पुलिस को दी।

वहीँ पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि कॉलेज में लगातार रैगिंग जैसे मामले हो रहे हैं। और पूरे मामले पर कॉलेज प्रबंधन पल्ला झाड़ रहा है।

लगातार उनके बेटे के साथ रैगिंग की जा रही थी। और आज मारपीट भी हुई, जिसकी शिकायत जब वह लेकर सूर्या कॉलेज आए, तो प्रबंधन समिति कार्रवाई की बजाय पल्ला झाड़ने का कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- दहेज के दानवों के हाथ फिर चढ़ी एक बलि, वजह है बेहद खौफनाक

वहीं आरोपी छात्र ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसके जूनियर छात्र प्रांजल ने अपने अभिभावकों के साथ पुलिस के सामने उसे इंस्टीट्यूट में स्थित निदेशक के कमरे में पुलिस के सामने पीटा।

इस पूरे मामले पर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि बस में सीट पर बैठने को लेकर के वाद विवाद हुआ था। जो शांत हो गया था। लेकिन बाद में जूनियर छात्र ने परिजनों को बुलाकर दोबारा हंगामा किया, जिससे मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:- अस्थि कलश यात्रा में भी गुंडई दिखाने से बाज नहीं आये बीजेपी समर्थक, दरोगा को बीच सड़क पीटा

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से तहरीर लेकर आगे कार्रवाई में जुट गई।

देखें वीडियो:-

LIVE TV