अस्थि कलश यात्रा में भी गुंडई दिखाने से बाज नहीं आये बीजेपी समर्थक, दरोगा को बीच सड़क पीटा

लखनऊ| लखनऊ के झूलेलाल पार्क में गुरुवार को अटल कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था। भाजपा समर्थकों को जब यह पता चला की आरोपी प्रशांत पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है तो उन्होंने भीड़ का सहारा लेकर पुलिस के साथ हाथापाई की। भाजपा समर्थक इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी को साथ ले भागे।
अस्थि कलश यात्रा में भी गुंडई दिखाने से बाज नहीं आये बीजेपी समर्थक, दरोगा को बीच सड़क पीटा

मारपीट के दौरान आरोपी को पुलिस ने घेरने का प्रयास किया, वह कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ये सभी कार्यकर्ता बीकेटी से भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी के साथ मौके पर मौजूद थे। वहीं विधायक ने प्रशांत मिश्रा और विवाद में शामिल कार्यकर्ताओं का अपने से कोई संबंध नहीं बताया है।

झूलेलाल पार्क में अस्थि कलश के विसर्जन का कार्यक्रम था। इस दौरान चौकी प्रभारी अभय सिंह की ड्यूटी एलयू के मेन गेट पर थी। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी बीच उनकी नजर एलयू वीसी व शिक्षकों के साथ पांच जुलाई को हुई मारपीट के आरोपी प्रशांत मिश्रा पर पड़ी।

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड दरोगा के परिवार पर दबंगों ने किया हमला, जांच के नाम पर पुलिस दे रही सफाई

उन्होंने प्रशांत को दबोचा और उसे चौकी की तरफ  ले जाने लगे। उसी समय भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी का काफिला गुजरा। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे, जिन्हें देख प्रशांत चीखने लगा। काफिला रुक गया। इसी बीच एक वकील भी अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंच गए। इस बीच अभय सिंह की पकड़ आरोपी प्रशांत मिश्रा पर से कमजोर पड़ गई। भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गया।

LIVE TV