UP सरकार ने कहा- पाकिस्तान से आ रही प्रदूषित हवा, SC ने कहा- तो क्या वहां के उद्योगों को बंद कर दें

भारत के कई इलाकों में कोरोना के साथ ही वायु प्रदुषण का भी स्तर बढ़ रहा है हालांकि, बारिश से वायु प्रदुषण में कमी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण का स्तर अधिक है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट लगातार दिल्ली सरकार को फटकार लगा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उद्योगों के बंद होने से राज्य में गन्ना और दूध उद्योग प्रभावित होंगे और राज्य पीछे चला जाएगा। राज्य सरकार ने कहा कि प्रदूषित हवा ज्यादातर पाकिस्तान से आ रही है। जिसपर सीजेआई एनवी रमण ने चुटकी ली। मुख्य न्यायाधीश रमण ने कहा कि तो आप पाकिस्तान में उद्योगों पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं!

उधर, दिल्ली- NCR प्रदूषण मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान प्रदूषण पर मीडिया रिपोर्टस पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि कुछ लोग ये कहने लगे कि हम स्टूडेंट्स के समर्थन में नहीं हैं। हमनें ये कब कहा कि हम दिल्ली सरकार को चलाकर प्रशासन करेंगे? आज के पेपर देखिए। आप जा सकते हैं और लोगों को समझा सकते हैं। ये हम नहीं कर सकते हैं।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के टास्क फोर्स और फ्लाईंग स्कवायड को मंजूरी दे दी है। मंजूरी देने के साथ ही कोर्ट ने कहा कि उपायों पर तुरंत कदम उठाए जाएं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी कोविड अस्पतालों के निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी है। वहीं अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 दिसंबर को की जानी है।

LIVE TV