देखें: ‘जूली 2’ का जबरदस्त बोल्ड एंड सिज़लिंग टीजर ट्रेलर
मुंबई। फिल्म जूली 2 का टीजर ट्रेलर लॉन्च हुआ है। जूली 2 का टीजर ट्रलर काफी बोल्ड और सिज़लिंग है। यह साल 2004 में आई फिल्म जूली की सीक्वल है। ट्रेलर में राय लक्ष्मी का जबरदस्त बोल्ड अंदाज देखने को मिला है। हालांकि ट्रेलर में लक्ष्मी का चेहरा नहीं नजर आया है।
खबरों के मुताबिक, लक्ष्मी को इस फिल्म के लिए 11 किलो वजन घटाना पड़ा था। बाद में कहानी की मांग के मुताबिक उन्हें दोबारा वजन बढ़ाना पड़ा। इतना ही नहीं फिल्म में वह 96 तरह के आउटफिट में नजर आन वाली है।
यह भी पढ़ें: 18 साल से चल रहे इस केस से आज भी नहीं मिलेगी सलमान को राहत!
इस फिल्म में राय लक्ष्मी, साहिल सलाथिया, रति अग्निहोत्री, आदित्य श्रीवास्तव, रवि किशन, पंकज त्रिपाठी और निशिकांत कामंत लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म से बॉलीवुड, पॉलीटिक्स और अंडरवर्ड के काले सच से पर्दा उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: सेक्सी से सुशील बनीं पूनम पांडे, तस्वीर देख रह जाएंगे दंग
47 सेकेंड के जूली 2 के वीडियो को टीजर ट्रेलर के नाम से लॉन्च किया गया है। वीडियो में बोल्ड सीन के अलावा हल्की फुल्की जानकारी लिखी हुई नजर आई है। टीजर ट्रेलर में लिखा है ‘मीट जूनी ऑन 4 सितंबर 2017’। इसके अलावा टीजर ट्रेलर में ‘ओ जूली’ गाना भी सुनने को मिला है।
जूली 2 को दीपक शिवदासानी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म पर्दे पर 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।