जानें क्या है इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का बाबा राम रहीम से कनेक्शन ?
मुंबई। बिग बॉस के कंटेस्टेंट ज्यादातर कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार कुछ अलग हुआ है। बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट रह चुके नवीन प्रकाश चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर नवीन के एक पोस्ट ने सबको चौंका कर रख दिया है।
इस पोस्ट से बतौर कॉमनर बिग बॉस सीजन 10 में नजर आने वाले नवीन के बारे में एक सच का खुलासा हुआ है। नवीन के इस पोस्ट से उनके और बाबा राम रहीन के बीच का कनेक्शन सामने आया है।
यह भी पढ़ें: देखें: ‘जूली 2’ का जबरदस्त बोल्ड एंड सिज़लिंग टीजर ट्रेलर
नवीन और बाबा राम रहीम का बहुत पुराना कनेक्शन है। ख्असल में नवीन बाबा राम रहीम के आक्षम में आईएएस के बच्चों को पढ़ाते थे। नवीन ने अपने हालिया पोस्ट में गुस्सा जताते हुए इस बात का जिक्र किया है। उनके पोस्ट के मुताबिक वह हमेशा से आश्रम के बच्चों को आगाह करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 18 साल से चल रहे इस केस से आज भी नहीं मिलेगी सलमान को राहत!
जब नवीन आश्रम में बच्चों को पढ़ाने जाते थे, तब वह उन्हें बाबा के अंधविश्वास से दूर रहने के लिए कहते थे। हालांकि उन बच्चों पर नवीन की बात का कोई असर नहीं होता था। नवीन ने अपने पोस्ट में बाबा राम रहीम के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा का भी जिक्र किया है।
बता दें, डेरा सच्चा सौदा के मुखिया बाबा राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा सुना दी है। जज जगदीप सिंह ने उन्हें दो रेप केस मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई है। कुल मिलाकर राम रहीम को 20 साल की सश्रम सजा सुनाई गई है।