सोनाली से सुजैन ने हाथ थामकर कहा मिलकर हर तूफान को पार कर जाएंगे

मुंबई. सुजैन खान ने सोनाली बेंद्रे की नई तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वे एक-दूसरे का हाथ थामें हर तूफान को पार कर जाएंगी। तस्वीरों में सुजैन खान और गायित्री ओबरॉय के बीच मजबूत संबंध साफ देखा जा सकता है।

सुजैन ने तीन तस्वीरें साझा की, जिसमें वह सोनाली गायत्री के साथ बहुत फ्रैंडली लग रही हैं।

इसके साथ उन्होंने एक भावुक पोस्ट साझा की। वहीं सुजैन ने लिखा, “मैं निश्चित रूप से जानती हूं कि जिंदगी कितने भी तूफान लेकर आए, हम एक-दूसरे का हाथ थामे किनारे तक पहुंच जाएंगे।”

sussane

उन्होंने कहा, “प्रश्नों से भरी इस दुनिया में इनके पास मेरे सभी सवालों का जवाब होगा। निश्चित रूप से कह सकती हूं कि भविष्य बहुत सुंदर होगा, क्योंकि मैं इसे आपके साथ साझा करने वाली हूं।”

हालही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ कुछ खास वक्त बिताने का मौका मिला। उन्होंने सोनाली को अपनी हीरो बताया। सोनाली इन दिनों वह मेटास्टैटिक कैंसर काा इलाज करा रही हैं।

ये भी पढ़ें:-भारत का एक ऐसा मंदिर जहां भोले देते हैं अपने दो रुप में दर्शन

अनुपम ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मैंने सोनाली बेंद्रे के साथ कुछ फिल्में की हैं। हम मुंबई में कई बार मिले हैं। वह हमेशा गर्मजोशी से मिलने वालों में से हैं, लेकिन पिछले 15 दिनों में मुझे न्यूयॉर्क में उनके साथ खास वक्त बिताने का मौका मिला और और मैं आसानी से कह सकता हूं, ‘वह मेरी हीरो हैं’।”

LIVE TV